Translate

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने 04 लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण।

गूंजन आनंद 
ब्यूरो/ पाकुड़
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन ने शनिवार को जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया। 

उपायुक्त ने 04 लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 3ं7, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लिट़्टीपाड़ा रोड़गो, मतदान केंद्र संख्या 133, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनाथपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ, सुपरवाइजर से मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी लिए तथा उनके द्वारा भरे जा रहे आवेदनों को देखा। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओ के लिये फॉर्म 6 तथा मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओ के लिए फॉर्म 7 भरने का निर्देश दिया। जिनका नाम या अन्य मे सुधार करना हो उसे फॉर्म 8 भरने को दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments