काली पूजा के शुभ अवसर पर अदाणी पावर प्लांट के निकट मोतिया फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान फाइनल मुकाबला हेम्ब्रम स्टार पड़रा और एफसी शहरी गोड्डा के बीच खेला गया। जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद हेम्ब्रम स्टार पड़रा एक गोल से विजयी रहा। टूर्नामेंट का आयोजन श्री श्री 108 काली पूजा समिति, मोतिया की ओर से किया गया था। फाइनल मैच के दौरान प्रायोजक के तौर पर अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मोतिया पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी और पंचायत समिति प्रतिनिधि नितेश झा एवं अन्य गण्यमान्य की उपस्थिति देखने को मिली. फाइनल मैच के बाद आयोजन कमिटी के सदस्य हेमंत यादव, सुभाष यादव, शंभु यादव, अनिल मरांडी, पविन्द्र ठाकुर, मानव्ल मरांडी, अनिल मरांडी, बंकु यादव, प्रकाश यादव, फन्टूश यादव आदि के साथ अदाणी पावर के अधिकारियों के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक गुलाम मुस्तफा ने भी शानदार कमेंट्री करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
0 Comments