Translate

IMPORTANT - अकेडमिक ईयर 2022-23



अकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम हुआ उसमे हमसे जुड़े हुए काफी ज़्यादा बच्चों का सिलेक्शन AMU और जामिया में हुआ। जिन बच्चों का सलेक्शन हुआ है उसमे ज़्यादातर बच्चों में एक कॉमन बात ये मिली है कि उन बच्चों ने एग्जाम से तकरीबन 6 माह पहले स्टडी मटेरिल से पढ़ाई शुरू की और बुनियाद को मज़बूत किया उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम से दो महीने पहले कोचिंग का क्रैश कोर्स किया जिसे उनके सिलेक्शन में आसानी हो गई। अभी ये बात बताने का तुक ये है कि जिनको साल 2023 के लिए तैयारी करनी है वो अभी अपना स्टडी मटेरियल मंगवा लें और अपनी तैयारी शुरू कर दें। 

शुक्रिया

Post a Comment

0 Comments