Translate

सनराइज एकेडमी स्कूल का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ








दिनांक 26-10-2022 दिन बुधवार को सनराइज स्कूल,डोरण्डा रांची में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के बीच फ्रॉग रेस, टॉफी रेस, बलून रेस, सैक रेस, स्पून रेस खेल का आयोजन किया गया। 

विजेताओं के बीच मेडल का वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि वार्ड न०-49 की पार्षद श्रीमती जमीला खातुन थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रिजवान खान, समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा और के०एम०सी० स्कूल के संचालक मो० उस्मान शामिल हुए।

स्कूल के प्राचार्य गुलाम गौस ने बच्चों को खेल के महत्व को बताते हुए विजेताओं को बधाई और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इस मौके पर अरशी परवीन, शबाना नाज, रूबाना परवीन, आशिया परवीन, नेहा नाज, राेजी परवीन, सुजैन खान, शाहिन परवीन, नाज परवीन, फरहीन नाज, नगमा नाज, आयका परवीन मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments