गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के पहले चरण का आज नौवां दिन रहा। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो कर आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगा।
इसी के तहत आज संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में, • बरहेट प्रखण्ड के गोपलाडीह पंचायत, • बरहरवा प्रखण्ड के बटाईल पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के उत्तर पलासगाछी पंचायत, • बोरियो प्रखण्ड के बोरियो बाजार पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के मसकलैया पंचायत, • पतना प्रखण्ड के छोटा रांगा पंचायत, • साहेबगंज प्रखण्ड के गंगाप्रसाद पूरब पंचायत, • राजमहल प्रखण्ड के कसवा पंचायत में शिविर का आयोजन का किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कॉल लगाकर संबंधित विभाग में के तहत चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी मुखिया उप प्रमुख प्रमुख ग्राम प्रधानों ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया एवं उन्हें कई योजनाओं से आच्छादित भी किया।
शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने योजना के तहत आवेदन किया तथा अपनी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया।
मौके पर लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं कंबल का वितरण, जॉब कार्ड का वितरण विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र, स्वयं सहायता समूह को चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के तहत मनरेगा अंतर्गत योजनाओं का उद्घाटन आदि भी किया गया।
वही जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन से योजनाओं की जानकारी के साथ साथ खूंटी से माननीय मुख्यमंत्री का अभिभाषण लाइव प्रसारित किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अभिभाषण सुना जबकि नुक्कड़ नाटक का मंचन कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,चिकित्सा सहायता योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना,सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सेवा गारंटी अधिनियम के तहत फॉर्म्स व अन्य योजनाओं से संबंधित फॉर्म शिविर में उपलब्ध है, आप सभी शिविर में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाए।
0 Comments