Translate

फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ पाकर सम्मानजनक एवं खुशहाल जिंदगी जी रहीं है बड़की मरांडी

 गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज
बड़की मरांडी मंडरो प्रखण्ड के अंबाडीहा पंचायत की रहने वाली है । बड़की बताती है कि शराब एवं हड़िया दारू बेचकर बहुत मुश्किल से अपना जिवन यापन करती थी। इस काम से मेरी महिने की आमदनी 3000रू लगभग होती थी । हमारे परिवार मे 6 सदस्य है, और इतनी कम आमदनी में परिवार चलाना जैसे किसी तरह से पेट भर जाय तो काफी था । बाकी रहन सहन और कपड़ा, शिक्षा की बात तो जैसे कल्पना करना असम्भव ही था ।


बड़की बतातीं है कि वर्ष 2018 में जे०एस०एल०पी०एस० के माध्यम से हमारे गांव में सखी मंडल का गठन किया जा रह था । सि०आर०पी० की दीदीयों से मिलने के बाद हमें सखी मंडल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद हमने यह ठानी की सखी मंडल से जुड़कर अपने आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाऊंगी।

सखी मंडल से जुड़ने के बाद वर्ष 2020 में फुलो झानो आर्शिवाद योजना के माध्यम से हमे जानकारी मिली की जो दीदी हाड़ीया दारू का काम छोड़कर दूसरे वैकल्पिक आजीविका के साधन से जुड़कर अन्य व्यवसाय शुरू करेगी, उन्हे इस योजना से 10,000 रू का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी पाकर मैं काफी खुश थी इसलिए मैं हड़िया दारू कार्य से मुक्त होना चाहति थी, इस कार्य से समाज और परिवार में बुरा असर पड़ रहा था साथ ही लोग तुच्छ नजरिए से देखते थे।


बड़की मरांडी जी बताती है कि जे0एस0एल0पी0एस0 कर्मियों कि मदद से फुलो झाने आर्शिवाद योजना के तहत हमने 10,000 रू अपने सखी मंडल के माध्यम प्राप्त कर साथ ही अपने घर की जमा पुंजी से सुअर और बकरी खरीदी । मैं अभी सुअर और बकरी पालन कर अपनी आजीविका में काफी सुधार लाई हूँ, और अपने बच्चों को शिक्षा भी दिला पा रहीं हुं । अब मेरी महीने की आमदनी 6000 से 7000 तक हो जाती है और आज मैं सम्मानजनक एवं खुशहाल जीवन जी रही हूं।

Post a Comment

0 Comments