आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 से शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत मोहलपहाड़ी_पोखरिया में स्थानीय गायत्री परिवार शाखा- बरमसिया एवं KPIL(कल्पतरू ग्रुप ) के सहयोग से गायत्री परिवार ट्रस्ट, दुमका द्वारा 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसमें निम्न लोगों ने रक्तदान किया _
असीम मंडल,कृष्णा साहा, अनिल मंडल, कृष्णानंद पांडेय, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राकेश पान, शुभांकर परूवा, अनिरुद्ध प्रसाद साह ,सुकेश चंद्रा, अश्वनी गुप्ता, जयदेव सिंह एवं राहुल कुमार सिंह.
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में गायत्री परिवार के शिकारीपाड़ा प्रखंड समन्वयक संजय कुमार साह एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट, दमका के सहायक प्रबंध ट्रस्टी मनोज कुमर के अलावा KPIL के दीपक कुमार ,राम बहादुर चौरसिया एवं पीयूष प्रधान का सराहनीय सहयोग रहा तथा
रक्त अधिकोष दुमका से डॉक्टर पंखुड़ी एवं डॉ विकास के साथ अन्य कर्मचारी के द्वारा रक्त संग्रह किया गया। विदित हो कि गायत्री परिवार ट्रस्ट दुमका द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह कर रक्त आधिकोष को मजबूत करने का पुनीत कार्य किया जाता है ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर रक्त मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके
धन्यवाद
प्रमोद कुमार
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी
गायत्री परिवार ट्रस्ट दुमका
0 Comments