बेरमो एसडीओ कार्यालय पहुंचे सीसीएल स्वांग के अवार्डी मजदूर नही हो सकी कोई वार्ता
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- मजदूर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में मंगलवार को सीसीएल स्वांग के अवार्डी मजदूर एक बार फिर से बेरमो एसडीओ के पास अपनी नौकरी की फरियाद को लेकर पहुंचे। हालांकि किसी कारणवश कार्यालय में एसडीओ के नही रहने पर मजदूरों को अगले मंगलवार को बुलाया गया है। इस संबंध में मजदूर नेता मुमताज आलम ने कहा कि बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ के द्वारा वार्ता के लिए मजदूरों को बुलाया गया था, परन्तु किसी कारणवश एसडीओ सर के नही रहने पर वार्ता के लिए अगले मंगलवार को बुलाया गया है।
मुमताज आलम ने बताया कि अवॉर्डी मजदूरों से सीसीएल प्रबंधन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मजदूरों की पहचान को लेकर पैनल अधिवक्ता से विधिक सलाह ली जाएगी, ततपश्चात सुलझाए गए प्रतिक्रिया के अनुरूप प्रबंधन नियोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करेगी। जबकि 182 अवॉर्डी मजदूर की पहचान के लिए आगामी 07 अक्टूबर तक दावेदार मजदूर प्रबंधन को आवेदन प्रस्तुत करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि सीसीएल प्रबंधन के निर्देशानुसार अभी तक बीस मजदूरों ने अपने पहचान संबंधित कागजात सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में जमा करा दिया है। श्री आलम ने आगे बताया कि यदि इस बार प्रबंधन द्वारा अवॉर्डी मजदूरों को छलने का काम किया जाएगा तो अगला आंदोलन विस्फोटक जनक होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीसीएल व क्षेत्रीय प्रबंधन की होगी।
0 Comments