मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी अंतर्गत मुख्यमंत्री सारथी योजना विनायक फंडामेंटल रिसर्च एन्ड एजुकेशनल सोसाइटी, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र तेनुघाट, बोकारो में स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव फोर वेज एन्ड सेल्फ एंप्लाइंमेंट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की प्रमुख्य योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत रोजगार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 18-35 वर्ष के युवाओ के लिये नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़ने का भी अभियान चलाया जा रहा हैं। मिशन के निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निर्देशानुसार दीन दयाल उपाध्याय कौसल केंद्र /सक्षम झारखण्ड कौशल विकास सेंटर के विभिन्न ट्रेड में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव, औद्योगिक भ्रमण और ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार हेतु दो सिलाई मशीन, दो इलेक्ट्रोशियन कितना और दो जी डी ए कितना छात्रों को वितरण की गई। वहीं अनुग्रह फैशन प्राइवेट लिमिटेड, एस सी एम गारमेंट्स, साथ ही आर आर ग्लोबल तथा 20-50 हेल्थ केयर द्वारा प्लेसमेंट में 85 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया जिसमें 45 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। वाहों 45 प्रशिक्षुओ को कौशल पाठ्यक्रम पूरा कराने का प्रमाण पत्र दिया गया और पूर्व छात्र अभ्यार्थियों को सम्मानित किया गया। झारखण्ड कौशल विकास मोशन सोसाइटी से आशीष कुमार परियोजना सहायक, बोकारो जिला यूएनडीपी द्वारा प्रवसन सहायता केंद्र एवं हेल्प कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर 18001233444 की जानकारी देते हुऐ झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुबिधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी डी गई। वहीं नियोजक द्वारा रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा किया गया। वहीं इस मेले में शौर्य वैभव मुख्य संचालन अधिकारी, विनायक फंडामेन्टल रिसर्च एन्ड एजुकेशन सोसाइटी के केंद्र परियोजना प्रमुख टी शरण सेंटर मैनेजर विकास कुमार प्लेशमेंट कोडिनेटर शिवांगी शुक्ला, पवन भगत के साथ साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
0 Comments