आओ खुल कर बात करें, आत्महत्या को रोके- सिविल सर्जन, बोकारो...
===============================
बच्चों की बातों को ध्यानपूर्वक सुने और अपनापन जैसा व्यवहार करें- मनोचिकित्सक...
===============================
यह रैली कैंप टू स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से समाहरणालय परिसर होते हुए चास चेक पोस्ट तक फिर वापस सिविल सर्जन कार्यालय में आकर समाप्त किया...
===============================
आज दिनांक 10 सितंबर, 2025 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने " विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस " के अवसर पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली कैंप टू स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से समाहरणालय परिसर होते हुए चास चेक पोस्ट तक फिर वापस सिविल सर्जन कार्यालय में आकर समाप्त किया गया। मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एन0पी0सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रवि शंकर, डी0पी0सी0 आशीष डीन, कंचन जिला लेखा प्रबंधक, मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम उपस्थित थे।
खुल कर बात करने और समस्याओं को साझा करने से आत्महत्या को रोका जा सकता-
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने लोगो को बताया कि युवाओं में रोड एक्सीडेंट के बाद आत्महत्या दूसरा सबसे बड़ा कारण है। लोगो का यह भ्रम है कि आत्महत्याओं को रोका नही जा सकता है जबकि वास्तविक्ता इसके विपरीत है। खुल कर बात करने और समस्याओं को साझा करने से आत्महत्या को रोका जा सकता है।
बच्चों की बातों को ध्यानपूर्वक सुने और अपनापन जैसा व्यवहार करें-
मनोचिकित्सक सदर अस्पताल डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि आत्मा हत्या के लक्षण की पहचान कैसे करें। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आत्महत्या की चेतावनी संकेत जैसे वह सभी पर बोझ है, जीने का मन नही है या जीने का कोई कारण नही है, परिवार एवं दोस्त से कटाव, अपनी मन पसन्द चीजों को दूसरे को दे देना, अवसाद, चिन्ता एवं अधिक चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखे तो वहा पर परिवार के सभी सदस्यों को अलर्ट होने की जरूरत है। सबसे पहले लक्षण को पहचाने, बच्चे की बातो को ध्यानपूर्वक सुने और अपनापन जैसा व्यवहार करें। साथ ही उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में बोकारो जिला में 23 लोगो को आत्महत्या रोकथाम पर परामर्शी सेवा दी जा रही है, जिसमे 06 लोगों को आशातीत सुधार हुआ है और 01 लोग का रेफरल किया गया है। इसी लिए इस विषय पर खुल कर बात करें और परामर्शी सेवा के लिये सदर अस्पताल के 8 नं0 ओ0पी0डी0 में सम्पर्क करें या टेलीमानस नं0 14416 पर काल करें।
कार्यक्रम में मुकेश कुमार, आरती कुमारी, मिश्रा छोटेलाल दास, असीम कुमार एवं शहरी सहिया उपस्थित थे।
0 Comments