Translate

पत्रकार ने अपने पुत्र का जन्म दिन मनाया गरीब बच्चों के बीच।

पत्रकार ने अपने पुत्र का जन्म दिन मनाया गरीब बच्चों के बीच।

माहेर संस्था पहुच बच्चे ने काटे केक, बच्चों के बीच बांटे गए पाठन सामाग्री और मिठाईयां।

मो० शबा की रिपोर्ट 

बेरमो आज एक अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला जब गोमिया के आईईएल स्थिति माहेर नामक समाजसेवी संस्था पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत निवासी सह पत्रकार मो इश्तेयाक अपनी पत्नी सना सदफ और पुत्र अरीब हसन के साथ पहुचा। मौका था पुत्र अरीब हसन का जन्म दिन का। बताता चलूं की उक्त संस्था ऐसे बच्चों को पालती और शिक्षा देती है जो अनाथ होता है या फिर ऐसे लोगो को पनाह देती जिसे कोई देखने वाला नहीं होता। फिलवक्त इस केंद्र में कुल 25 से 30 छोटे छोटे बच्चे रह रहे हैं। पत्रकार इश्तेयाक अपने परिवार के साथ उन बच्चों के बीच पहुच पहले केक काटे फिर बच्चों के बीच मिठाईयां और पाठन सामाग्री का वितरण किया। जहां एक ओर लोग अपने पुत्र का जन्म दिन पुरे शानो-शौकत से मनाते हैं वही एक पत्रकार अपने पुत्र का जन्म दिन ऐसे बच्चों के बीच मनाने का काम किया जिन बच्चों ने कभी अपना जन्म दिन मनाया ही नहीं होगा। मौके पर पत्रकार फैमली के अलावे राजेश कुमार कुजूर, संस्था के आफिस स्टाफ तैयबा खातून हाउस मदर सोनी शर्मा एंव एंजेलिना कुजूर मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर संस्था के लोगो ने इस आयोजन की सराहना करते हुए पत्रकार इश्तेयाक की सोच की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा सोच एक सच्चे और अच्छे इंसान के दिल में ही बस्ता है। इस कार्यक्रम से वहां के बच्चे भी काफी उत्साहित और खुश दिखे।

Post a Comment

0 Comments