Translate

पीएम-कुसुम योजना की प्रगति कार्यों की हुई समीक्षा

पीएम-कुसुम योजना की प्रगति कार्यों की हुई समीक्षा

=============================

समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक, डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

=============================

बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में पीएम-कुसुम योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार व अन्य उपस्थित थे।

आवेदनों की स्थिति का प्रखंड वार किया समीक्षा

बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों से कुल 973 आवेदन पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 849 आवेदनों की सूची को जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कर जरेडा को भेजने की स्वीकृति दी गई, जबकि शेष 124 आवेदनों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता

बैठक में उप विकास आयुक्त ने जोर दिया कि पीएम-कुसुम योजना का लाभ जिले के पात्र किसानों तक शीघ्र पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments