Translate

प्रखंडों में आयोजित हुआ आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ब्लॉक प्रोसेस लैब

========================= 

चास, चंदनकियारी, जरीडीह, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, चंद्रपुरा, नावाडीह एवं कसमार प्रखंड में हुआ आयोजन

========================= 

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब (प्रशिक्षण) का हुआ आयोजन, संस्थाओं को सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर रहा फोकस

बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत के तहत जिले के चास, चंदनकियारी, जरीडीह, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, चंद्रपुरा, नावाडीह एवं कसमार प्रखंड में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर समन्वय स्थापित कर संस्थाओं को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना रहा।

विभागीय पदाधिकारियों की रही सक्रिय सहभागिता

ब्लॉक प्रोसेस लैब में प्रशिक्षित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ब्लॉक लेबल मास्टर ट्रेनर, पंचायत कर्मी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने ग्राम स्तर पर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने और योजनाओं को जन हितकारी बनाने के लिए विचार साझा किया।

ग्राम स्तर पर विकास को लेकर हुआ विस्तार से मंथन

कार्यक्रम के दौरान चिन्हित आदिवासी गांवों के ग्राम स्तर पर सर्वांगीण विकास, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से मंथन किया गया। प्रतिभागियों ने सुझाव दिया कि विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से विकास कार्यों की गति को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है।

वर्कशॉप और विजन एक्शन प्लान का हुआ आयोजन

ब्लॉक प्रोसेस लैब के उपरांत विलेज वर्कशॉप और विलेज विजन एंड एक्शन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने पर विशेष बल दिया गया।

आत्मनिर्भर और समृद्ध ग्राम समाज की दिशा में कदम

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित यह पहल ग्राम स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और स्थायी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस योगदान देना है। 

Post a Comment

0 Comments