बाहर और मन में गंदगी नहीं रहने दें, सफाईकर्मियों का करें सम्मान - झुकाएं सिरः उपायुक्त
======================
एक दिन-एक घंटा–एक साथ के तहत समाहरणालय समेत अनुमंडल-प्रखंडों के विभिन्न कार्यालयों में चला स्वच्छता अभियान
======================
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने की अभियान की अगुवाई, स्वयं अपने कार्यालय – घर के आस पास साफ – सफाई करें, दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें
======================
गरगा पुल समीप अमृत पार्क परिसर में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी – कर्मियों, छात्र – छात्राओं, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को दिलाई स्वच्छता शपथ
======================
उपायुक्त ने कहा कि शपथ ले रहे सभी, अन्य 100 व्यक्तियों को स्वच्छता शपथ दिलाएं, वे भी स्वच्छता के लिए 100 घंटे अपने कार्यालय – घर के आस – पास/समाज को दें
गंदगी सिर्फ़ सड़क पर नहीं होती, कभी-कभी यह हमारे मन में भी बैठ जाती है। बाहर और भीतर - दोनों जगह से इसे हटाना ही सच्ची स्वच्छता है। - यह संदेश गुरुवार को देते हुए उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने स्वच्छता पखवारा के तहत नमामि गंगे योजना अंतर्गत जिले में चलाए गए एक दिन-एक घंटा–एक साथ स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए किया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी दिन-रात हमारी सेवा करते हैं, उन्हें सम्मान देना ही सच्ची कृतज्ञता है।
सफाईकर्मियों के लिए यह सम्मान मन से आना चाहिए। जिस तरह ईश्वर के समक्ष हम अपना सिर झुका लेते हैं,वैसे ही सफाई कर्मियों के समक्ष भी हमें अपना सिर झुकाना चाहिए। कहा कि सफाईकर्मी समाज के अदृश्य नायक हैं। जब हम त्योहार मनाते हैं, तो वही हमारे लिए रात-रात भर जागकर सड़कें और गलियां साफ़ करते हैं। ऐसे लोगों का सम्मान करना ही स्वच्छता अभियान की असली आत्मा है।
.. जब पदाधिकारियों ने हाथों में थामी झाड़ू
आज का नज़ारा आम दिनों से अलग था। समाहरणालय परिसर में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका आदि स्वयं झाड़ू लेकर खड़े थे। उनके साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी भी सफाई में जुट गए। इस दृश्य ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता किसी पद या जिम्मेदारी से नहीं, बल्कि मन की इच्छा और आदत से आती है। ‘एक दिन–एक घंटा–एक साथ’ अभियान के तहत समाहरणालय परिसर सहित अनुमंडल एवं प्रखंडों के विभिन्न कार्यालयों में भी कार्यालय प्रधान की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया।
स्वयं कार्यालय और घर के आस-पास करें सफाई
मौके पर उपायुक्त ने सभी से आह्वान किया कि वे न केवल अपने कार्यालय बल्कि घर के आस-पास भी नियमित साफ-सफाई करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन का उत्सव नहीं, यह जीवनभर की साधना है। अगर हम सब मिलकर साल भर में सिर्फ 100 घंटे अपने आस-पास की सफाई में लगाएं, तो यह शहर और गांव हमेशा साफ-सुथरे रहेंगे।
अमृत पार्क समीप गूंजी स्वच्छता शपथ की आवाज
गरगा पुल समीप अमृत पार्क समीप में जब काफी संख्या में लोग एक साथ खड़े होकर स्वच्छता शपथ ले रहे थे, तो पूरा वातावरण गूंज उठा। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने स्वच्छता भियान में शामिल छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों, कर्मियों और समाजसेवियों को यह संकल्प दिलाया कि वे केवल खुद ही नहीं, बल्कि कम-से-कम 100 अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि, 100 घंटे अपने घर-परिसर, कार्यालय एवं समाज की स्वच्छता के लिए दें।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, एनडीसी श्री प्रभाष दत्ता, डीएसओ श्रीमती शालिनी खालखो, डीपीआरओ श्री रवि कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, एसएओ श्री पंकज दूबे, पीओ श्री माणिकचंद्र प्रजापति, नमामि गंगे के पीओ श्री प्रीतम समेत सभी कार्यालयों के अधिकारी – कर्मी उपस्थित थे।
स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ बोकारो यूनिट, चास नगर निगम, जीजीपीएस एडुकेशनल सोसाइटी टेकनिकल कैंप्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र - छात्राएं, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, आम जन आदि शामिल हुए। उधर, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा – एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ एवं सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी – अंचलाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सूचना भवन परिसर में भी चला स्वच्छता अभियान
उपायुक्त के निर्देशानुसार सूचना भवन परिसर में भी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) श्री रवि कुमार – सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी (एपीआरओ) अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे परिसर की साफ – सफाई टीम वर्क के साथ किया गया। मौके पर डीपीआरओ ने कार्यालय परिसर में नियमित साफ – सफाई की बात कहीं।
0 Comments