Translate

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, कुल 09 मामलों पर की गई सुनवाई

अनुकंपा समिति ने 06 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

======================= 

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, कुल 09 मामलों पर की गई सुनवाई

======================= 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में कुल 09 मामलों पर सुनवाई की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रेमचंद सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, कार्यपालक अभियंता आरसीडी/विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता चास श्री राम प्रवेश राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा व समिति के अन्य सदस्यों ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति/आय/आवासीय/चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 09 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

विभिन्न विभागों से संबंधित था मामला

जिला अनुकंपा समिति के समक्ष शिक्षा विभाग का 02, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का 01, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल से 01 मामला, श्रम प्रशिक्षण विभाग से 01 मामला, सड़क कार्य विभाग से 01 मामला एवं अंचल कार्यालय नावाडीह का 01 एवं गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित 02 मामला प्रस्तुत किया गया था। 

06 की नियुक्ति का समिति ने की अनुशंसा

इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर कुल 06 मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

06 मामलों में शिक्षा विभाग से अनुराग उपाध्याय - मिथिलेश कुमार दास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से ज्ञानी जैल सिंह, गृह कारा एवं आपदा विभाग से राजेश कुमार मुर्मू, झारखंड शस्त्र पुलिस- 04 से अमन होरो एवं अंचल कार्यालय नावाडीह से गुलाबी देवी का मामला शामिल था। 

मौके पर जिला स्थापना शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments