जीएम कार्यालय, कथारा में अभियंता दिवस का आयोजन – सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत
कथारा, 15 सितम्बर 2025:
केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड, कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा अभियंताओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीकी दक्षता के साथ-साथ ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे मूल्यों का निर्वहन ही सतत विकास की आधारशिला है। उन्होंने अभियंताओं से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों में सर्वोत्तम इंजीनियरिंग पद्धतियों के साथ सतर्कता एवं नैतिकता को भी प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में अभियंताओं और अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की तथा “सशक्त और नवाचारशील भारत हेतु सत्यनिष्ठा” विषय पर विचार-विमर्श किया गया। अंत में सभी को सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।
0 Comments