Translate

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के शिक्षक- शिक्षिका गुरु वशिष्ठ सम्मान 2025 से हुए सम्मानित

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के शिक्षक- शिक्षिका गुरु वशिष्ठ सम्मान 2025 से हुए सम्मानित

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- सी बी एस ई से संबद्ध बोकारो जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘गुरु वशिष्ठ अवार्ड-2025’ डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर- 4 बोकारो स्टील सिटी के परिसर में 13 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जिले के उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के द्वारा डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के वरिष्ठ भौतिक विज्ञान के शिक्षक हलधर महतो एवं वरिष्ठ शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी गुप्ता (सी.सी.ए. एवं ई.ई.डी.पी. प्रमुख) को ‘गुरु वशिष्ठ अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया। जो विद्यालय परिवार के लिए बड़े ही हर्ष एवं गर्व का विषय है । इस अवसर पर श्री एस.के. मिश्रा प्राचार्य सेक्टर-4 एवं श्रीमती स्तुति सिन्हा प्राचार्या डी ए वी तेनुघाट एवं अन्य अन्य विद्यालयों के प्राचार्य सहित अनेक सम्मानित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या, प्रबंध समिति एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस सम्मान की प्राप्ति पर दोनों ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Post a Comment

0 Comments