कथारा क्षेत्र में स्वच्छता की शपथ
भारत सरकार के स्वच्छता विशेष अभियान 5.0 एवं स्वच्छ भारत अभियान 2025 की थीम “स्वच्छोत्सव – एक जन आंदोलन” के तहत आज सीसीएल, कथारा क्षेत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मियों ने कार्यालयों एवं कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुसज्जित एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ई-वेस्ट प्रबंधन, वेस्ट टू वेल्थ, डिजिटलीकरण एवं नागरिक-केंद्रित प्रथाओं को अपनाने का भी वचन लिया गया।
श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है। यदि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाए तो न केवल हमारा कार्यस्थल, बल्कि पूरा समाज स्वच्छ एवं स्वस्थ बन सकता है।”
इस विशेष अभियान के नोडल अधिकारी श्री अभिजीत दत्ता, महाप्रबंधक (खनन), ने बताया कि स्वच्छता के प्रयासों को जन-आंदोलन का रूप देना ही इस वर्ष की प्राथमिकता है। उनके नेतृत्व में सीसीएल कथारा क्षेत्र निरंतर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीसीएल में प्रतिवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है, जिससे कर्मचारियों में स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा मिलता है और परिसर को साफ-सुथरा एवं बेहतर बनाए रखने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होती है।
0 Comments