तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में नव युवक विस्थापित संघ बांध प्रमंडल तेनुघाट के द्वारा तेनुघाट में पड़े खाली जमीन पर बने अवैध झुगी-झोपड़ी को हटाने हेतु एक रैली निकली गई। जिसमें विस्थापित जिन्दाबाद आदि के नारे के साथ बेरमो अनुमंडल कार्यालय पहुँच कर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा से मिलकर इसकी जानकारी दी। वहीं जानकारी के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं अवैध कब्जे वाले स्थान पहुँच कर अपने गार्ड से खाली करवाया और यदि कोई अवैध कब्ज़ा करता हैं तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं विस्थापित के उपाध्यक्ष लाला यादव ने बताया की हमलोग डैम विस्थापित हैं और हमलोगो के पास खेती के लिये जमीन भी नहीं हैं और सरकार के द्वारा कोई जीवकाउपार्जन के लिये रोजगार भी नहीं दिया जा रहा हैं और हमलोग मांग करते हैं की तेनुघाट में जो खाली पड़ी जमीन हैं उसपर झुगी-झोपड़ी लगाकर रोजगार करने दिया जाये। वहीं इस मौके पर जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, केंद्रीय महा संगठन मंत्री भुनेश्वर महतो, दशरथ महतो, महेश नायक, राम कृष्ण यादव, सूरज कुमार यादव, लूटन महतो, शंकर साव, दिलीप करमाली, आनन्द यादव, योगेश यादव, अमरेश कुमार महतो सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।
0 Comments