मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- नेपाल से भारत पहुंचे इंडो नेपाल डॉक्टर्स फोरम के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पी के ठाकुर ने कहा की यह फोरम भारत और नेपाल के बीच बेहतर संबंध को लेकर के हमेशा से प्रयासरत रहे है। बोकारो के तेनुघाट में प्रेस वार्ता के दौरान कहा की मेरा ऐसा मानना है कि भारत और नेपाल में बेटी रोटी का संबंध रहा है और दोनों देशों के बीच होने वाली समस्या को लेकर सरकारें एक दूसरे को सहयोग करते रहे हैं। अभी वर्तमान में नेपाल में जातीय संघर्ष चरम पर है जिसमें खस आर्य जिनके द्वारा लगातार वहां शासन रहा है जो हमेशा से तराई क्षेत्र के मधेशी एवं दलित शोषित लोगों का लगातार शोषण करता रहा है, इसी शोषण के खिलाफ भारत समर्थित नेता उपेंद्र यादव जो नेपाल सरकार में उप प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। इनका मानना है कि अभी नेपाल में भूमि विधेयक बील लाया गया अगर वह बील पास हो जाता तो मधेसियो के जमीन पर भू माफियाओ का कब्जा हो जाता। जिसका विरोध उपेंद्र यादव ने किया जिससे इनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी। जिससे घबरा कर नेपाल सरकार 19 साल पहले हुए घटना जिसमें कई लोग मारे गये थे को उभारकर इनको फ़साना चाह रही है जिसमें वहां की जांच एजेंसी इनको दोषी नहीं माना। इस मामले में फोरम के अध्यक्ष ड़ॉ पी के ठाकुर का मानना है की भारत नेपाल का संबंध पारिवारिक है, दोनों देशों का बॉर्डर एक दूसरे से मिलता है, दोनों देशों की सुरक्षा को लेकर सीमा क्षेत्र के लोग परस्पर एक दूसरे का सहयोग करते है। जिससे दोनों देशों का सुरक्षा पर भारी भरकम राशि खर्च होने से बचता है। भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील करते है क्योंकि अभी नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत दौरा होना है तो भारत इस मामले को नेपाली प्रधानमंत्री के समक्ष हम मधेसियों के पक्ष को मजबूती से रखें। चुकी दोनों देश मित्र राष्ट्र है।
0 Comments