मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- “गणेश भगवान भूल न जाना, अगले बरस तुम्हें फिर है आना” “गणपति बप्पा मोरया” "गणेश भगवान की जय” "ओ माई फ्रेंड गणेशा तू रहना साथ हमेशा" आदि जयघोष से गूंज उठा तेनुघाट। जब भगवान गणेश की प्रतिमा शुक्रवार 29 अगस्त को विसर्जन के लिए निकली। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में कई जगह भगवान गणेश की पूजा बीते 27 अगस्त की सुबह प्रतिमा स्थापित कर की गई। मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता कॉलोनी स्थित शास्त्री क्लब के सदस्यों द्वारा भी पूजा की गई, जहां 28 अगस्त की रात्रि में भजन कीर्तन के बाद बाल कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, पेंटिंग और कई कलाएं प्रस्तुत की। भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के समय शास्त्री क्लब सदस्यों द्वारा पूरे धूमधाम से की गई। जिसमें कॉलोनी की महिलाएं, बच्चे, युवतियों द्वारा नृत्य कर और एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर किया गया। इस मौके पर गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, रेखा सिन्हा, सुनीता सिन्हा, रीना सिन्हा, शीला सिन्हा, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता देवी, अमिता देवी, रेणु कुमारी, अनीता सिन्हा, नैना देवी, सीता देवी, वीणा देवी, मीना देवी, कृष कुमार, सत्यम कटरियार, शंकु कुमार, शिवम कटरियार, अनिकेत नंदन, डुग्गू कुमार, टुकटुक कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, शैलेश चन्द्र, निशु कुमार, शेरू कुमार सहित दर्जनों रहिवासी शामिल थे। वहीं इससे पूर्व गुरुवार को भगवान गणेश की मूर्ति दर्शन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य कई भक्त गण पहुंचे।
0 Comments