मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आज डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के विद्यालय परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज की प्रार्थना सभा मेजर ध्यानचंद को समर्पित थी। प्रातः प्रार्थना सभा में प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तदनंतर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात भावना भारती और रुद्र गुप्ता (कक्षा सातवीं) के छात्रों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में मेजर ध्यानचंद के बारें अपने विचार व्यक्त किए। तदनन्तर प्राचार्या जी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा मेजर ध्यानचंद अपने अप्रतिम योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएँगे । बच्चों को पठन-पाठन के साथ -साथ खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए। खेल-कूद पठन-पाठन का अभिन्न अंग है।
प्रार्थना सभा के बाद बच्चों के लिए अंतर सदनात्मक
जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में दयानंद सदन विजेता एवं श्रद्धानंद सदन उप-विजेता रहा वहीं सीनियर वर्ग में दयानंद सदन विजेता एवं विरजा नंद सदन उप-विजेता रहा। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या के द्वारा फीता काट कर किया गया तथा आयोजन खेल शिक्षक सूरज कुमार के निर्देशन में संदीप कुमार एवं असगर अली के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
0 Comments