Translate

माननीय प्रभारी अध्यक्ष - सह - सदस्या, झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग श्रीमती शबनम परवीन ने बोकारो परिसदन में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी विपणन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ के साथ किया समीक्षा बैठक

आकस्मिक खाद्यान्न कोष का करें व्यापक प्रचार - प्रसारः माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या, झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग

=========================

रसोई गैस से ही विद्यालयों में हो एमडीएम का निर्माण - करें सुनिश्चित, आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित बच्चों के बीच करें अंडा वितरण

=========================

आमजन सीधे आयोग के समक्ष व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर कर सकते हैं शिकायत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, ग्रीन राशन कार्ड, डाकिया योजना आदि का किया समीक्षा

=========================

प्रखंड – पंचायत स्तरीय निगरानी समिति का नियमित प्रखंड विकास पदाधिकारी करें बैठक, अपर समाहर्ता भी प्राप्त शिकायतों पर नियमित सुनवाई कर करें निष्पादन

=========================

माननीय प्रभारी अध्यक्ष - सह - सदस्या, झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग श्रीमती शबनम परवीन ने बोकारो परिसदन में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी विपणन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ के साथ किया समीक्षा बैठक

=========================

बोकारो परिसदन सभागार में मंगलवार को माननीय प्रभारी अध्यक्ष - सह - सदस्या, झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग श्रीमती शबनम परवीन ने अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो समेत अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस क्रम में उन्होंने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति एवं संबंधित शिकायतों के निष्पादन की स्थिति, ग्रीन राशन कार्ड, डाकिया योजना तथा झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन तथा पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता एवं व्यय की स्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।  

आकस्मिक खाद्यान्न कोष का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या ने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के संबंध में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कोष का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो ताकि जरूरतमंद परिवार समय पर इसका लाभ उठा सकें।

विद्यालयों में गैस से बने मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी में अंडा वितरण करें नियमित

बैठक में माननीय अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) का निर्माण केवल रसोई गैस के माध्यम से किया जाए, ताकि स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों/विद्यालयों में बच्चों के बीच नियमित रूप से अंडा वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं, जो बच्चें अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें मौसमी फल उपलब्ध कराने को कहा। समीक्षा क्रम में बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच अंडा वितरण को लेकर निर्देश दे दिया गया है।

आमजन सीधे कर सकते हैं आयोग को शिकायत

माननीय अध्यक्ष ने बैठक में जानकारी दी कि आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे आयोग के समक्ष व्हाट्सएप नंबर – 9142622194 पर दर्ज करा सकते हैं। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, ग्रीन राशन कार्ड, डाकिया योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अत्यंत जरूरी लोगों (मेडिकल इश्यू) को राशन कार्ड बनाने में जिला से अनुशंसा करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराने की बात कहीं गई। जिस पर माननीय अध्यक्ष ने जल्द सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। उन्होंने आयोग की ओर से इसको लेकर विभाग को पत्राचार करने की बात कहीं। कई जिलों ने इस बाबत उनके समक्ष बात रखी हैं। 

प्रखंड - पंचायत स्तर पर निगरानी समिति नियमित करें बैठक

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रखंड और पंचायत स्तरीय निगरानी समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों। इन बैठकों का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, कहा कि अपर समाहर्ता आपूर्ति, मिड डे मील, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि से संबंधित प्राप्त शिकायतों की नियमित सुनवाई कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। 

मौके पर माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन ने कहा कि झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी सेवाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचे। शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक डा. अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के प्रतिनिधि, सभी विपणन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/ अंचलाधिकारी (सीओ) आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बोकारो परिसदन में माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन से भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments