Translate

सिंचाई विभाग द्वारा तेनुघाट से बोकारो तक करोड़ों रुपए की लागत से 31 ग्रुप में विभाजित कर ऑनलाइन नहर मरम्मती कार्य का संविदा दूसरी बार 26 अगस्त दिन मंगलवार को पुनः निकाला गया है जो अखबार में प्रकाशित हुआ है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- सिंचाई विभाग द्वारा तेनुघाट से बोकारो तक करोड़ों रुपए की लागत से 31 ग्रुप में विभाजित कर ऑनलाइन नहर मरम्मती कार्य का संविदा दूसरी बार 26 अगस्त दिन मंगलवार को पुनः निकाला गया है जो अखबार में प्रकाशित हुआ है। फिर से आज मंगलवार को तेनुघाट में संवेदक संघ द्वारा गणपत यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर ऑनलाइन संविदा का जोरदार विरोध किया और निर्णय लिया कि सभी संवेदक को इस ऑन लाइन संविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का अपील किया है। आगे बताते चले कि तेनु बोकारो नहर मरम्मती कार्य का संविदा पूर्व में भी निकाला गया था जो 16 अगस्त से 20 अगस्त तक ऑनलाइन संविदा डालने की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था। परन्तु उस संविदा प्रक्रिया का भी संवेदक संघ के द्वारा विरोध किया था और कोई भी संवेदक संविदा में भाग नहीं लिया। जिसके कारण पुनः एक बार फिर संविदा विभाग द्वारा निकाला गया है। तेनुघाट अतिथि भवन के मैदान में उपस्थित संवेदक सभी संवेदकों ने एक स्वर में तेनुघाट - बोकारो नहर में निकाले गए ऑन लाइन संविदा का खुल कर विरोध करते हुए मांग किया कि ऑनलाइन संविदा को रद्द किया जाए और ऑफ लाइन संविदा निकाली जाए। संवेदकों ने कहा कि सरकार की एक योजना आई थी विस्थापितों को एक करोड़ तक विस्थापित हुए विस्थापितों को संविदा के माध्यम से भी रोजगार से जोड़ा जाएगा परन्तु ये सरकार अपने किए वादा पर भी खरे नहीं उतर रही है। इस मौके पर मंटू यादव, चंद्रिका यादव, धनेश्वर मुर्मू, मनोहर नायक, अशोक कुमार, रियाज अहमद, गौतम पाल, शिव कुमार पाल, सुधीर कुमार ठाकुर, इस्राफील अंसारी, सहदेव मांझी, दशरथ साव, दीपचंद गोप, उमाचरण रजवार, रुस्तम अंसारी, मथुरा यादव, भिखराज केवट, सुनील ठाकुर, संतोष यादव, सोहन गांझू, शिव कुमार नायक, अमोद कुमार राय, मनोज केवट, अयाज अली, प्रदीप ठाकुर, संजय यादव, केदार यादव, बबलू वारिश, विनय कुमार, ओम प्रकाश सहित दर्जनों संवेदक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments