Translate

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बिजली वितरण निगम के वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार, भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद तथा अन्य प्रतिनिधियों की अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बैठक संपन्न हुई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बिजली वितरण निगम के वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार, भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद तथा अन्य प्रतिनिधियों की अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुफ्त बिजली की सुविधा को बहाल रखने, बढ़ा चढ़ा कर निर्गत बिजली बिल में सुधार करने, जर्जर तार पोल को रिप्लेस करने इत्यादि मांगों पर चर्चा हुई। बैठक में मुफ्त बिजली योजना का लाभ को बहाल रखने की सहमति बनी। जिन उपभोक्ताओं को बढा चढ़ा कर बिल निर्गत हो गया है उन उपभोक्ताओं को आवश्यक विवरण के साथ आवेदन देने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कार्यपालक अभियंता ने बतलाया कि जर्जर तार और पोल रिप्लेसमेंट का काम शुरू कर दिया गया है, कई जगहों पर पोल उपलब्ध करा दिया गया है। शेष सामग्री मिलते ही रिप्लेसमेंट का काम शुरू हो जाएगा। कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने, नये कंज्यूमर के लंबित आवेदनों का निष्पादन करने तथा जिन्हें कंजूमर नंबर आवंटित नहीं किया गया है उन्हें कंजूमर नंबर आवंटित करने हेतु पत्र संख्या 484 दिनांक 23/8/25 के द्वारा सहायक अभियंता राजेश बिरवा को निर्देश दिया। 

बैठक के बाद भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तिखार महमूद ने बतलाया कि जिन मांगों को लेकर गोमिया प्रखंड बंद का आयोजन किया गया है, उनका समाधान पर बैठक में सहमति बन गई है और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कार्यपालक अभियंता ने पत्र संख्या 484 दिनांक 23/8/25 के द्वारा सहायक अभियंता को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ऐसी स्थिति में गोमिया प्रखंड बंद को तत्काल स्थगित करने की घोषणा श्री महमूद ने किया। 

बैठक में सहायक अभियंता राजेश बिरवा तथा जन अभियान की ओर से श्री महमूद के अलावा देवानंद प्रजापति, अनवर रफी, खुर्शीद आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments