Translate

बोकारो जिले से राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की होगी प्राप्ति- सहायक उत्पाद आयुक्त.

बोकारो जिले से राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की होगी प्राप्ति- सहायक उत्पाद आयुक्त...

==============================

उक्त राजस्व की प्राप्ति माह 01 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के अंतराल में होगी...

==============================

अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में बोकारो जिला की कुल-75 (पचहत्तर) खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती सम्पन्न...

==============================

आज दिनांक 22 अगस्त, 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्त्ता मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में बोकारो जिला की कुल-75 (पचहत्तर) खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती कुल 33 समूहों में ई-लॉटरी के माध्यम से ऑनलाईन विधि द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष-2025-26 की शेष अवधि के लिए सम्पन्न कराई गई। मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद श्री उमा शंकर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धरंजय कुमार सहित सभी अधिनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे। 

बोकारो जिले से राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की होगी प्राप्ति-

सहायक आयुक्त उत्पाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि उक्त बन्दोबस्ती प्रक्रिया में कुल 546 आवेदक सम्मिलित हुए, जिसमें कुल-75 (पचहत्तर) खुदरा उत्पाद दुकान आवंटित की गई, जिससे राज्य सरकार को कुल 125,13,46,059/- (एक अरब 25 करोड़ 13 लाख 46 हजार 59 रुपए ) रूपये से अधिक उत्पाद राजस्व की प्राप्ति होगी। यह खुदरा उत्पाद दुकानों की बन्दोबस्ती माह 01 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए की गई है। 

Post a Comment

0 Comments