Translate

अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अंचल अधिकारी गोमिया, ओएनजीसी के अधिकारी और गोमिया ओएनजीसी के रैयतों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक आहूत की गई थी।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अंचल अधिकारी गोमिया, ओएनजीसी के अधिकारी और गोमिया ओएनजीसी के रैयतों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक आहूत की गई थी। परन्तु एस डी ओ और ओएनजीसी अधिकारी उपस्थित नहीं होने से ओएनजीसी खुदगड्डा के रैयत और जे एल के एम नेत्री पूजा महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी पर अनदेखी करने की बात कही और साथ ही सभी रैयतों ने अगली बैठक गोमिया खुदगदा धरना स्थल के पास रखने की बात अंचल अधिकारी आफताब आलम के पास रखी। 

आगे बताते चले कि खुदगड्डा ओएनजीसी कार्यालय गेट के समीप रैयतों ने 20 अगस्त से विभिन्न मांग को लेकर धारणा पर बैठे है।

अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि रैयतों के आने में बिलंब होने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी एक जरूरी बैठक के लिए रांची चले गए। पूजा महतो ने कहा ओएनजीसी कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के भूमि अधिग्रहण के समय झूठा आवासन दे कर जमीन लीज पर ले तो ली मगर दी गई आश्वासन के अनुरूप सुविधा नहीं दे रही है। छोटी छोटी उत्पन समस्याओं पर नजर अंदाज कर ग्रामीणों को परेशान करते रहता है। साथ ही प्रत्येक तीन सालों पर इकरारनामा के अनुसार राशि का भी भुगतान नहीं करता है।बप्राप्त जानकारी के अनुसार रैयतों और ओएनजीसी के बीच इकरारनामा भी नियम के विरुद्ध जा कर गलत तरीके से किया गया है।

इस मौके पर अजीत कुमार, सूरज प्रजापति, राजेश प्रजापति, सुजय, मोहित प्रजापति, अनमोल प्रजापति, प्रशांत कुमार, सुजीत प्रजापति, सतीश प्रजापति, इंसान अंसारी, अर्जुन प्रजापति, शंकर प्रसाद, केदार यादव, जितेंद्र, तुलसी प्रजापति, बंशीधर प्रजापति आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments