Translate

उपायुक्त ने चास प्रखंड के अलकुशा पंचायत, ब्राह्मण द्वारिका पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं, पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का किया निरीक्षण

लाभुकों के किस्त भुगतान में नहीं हो कोई विलंबः उपायुक्त

========================= 

उपायुक्त ने चास प्रखंड के अलकुशा पंचायत, ब्राह्मण द्वारिका पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं, पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना का किया निरीक्षण

========================= 

आवास योजना के लाभुकों से अब तक प्राप्त किस्त, निर्माण कार्य को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली

========================= 

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत भूईयां द्वारिका में आम बागवानी के निरीक्षण में उपायुक्त ने कोलकाता एवं आस - पास के बड़े मार्केट से लिंकेज का दिया निर्देश

========================= 

बुधवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने चास प्रखंड अंतर्गत अलकुशा पंचायत एवं ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), अबुआ आवास योजना (एएवाई) और बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं का क्रमवार निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने योजनाओं की भौतिक प्रगति का जायजा लिया, लाभुकों से संवाद किया तथा किस्त भुगतान एवं निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। 

आवास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अब तक प्राप्त किस्तों की स्थिति और निर्माण में आ रही बाधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अलकुशा पंचायत एवं ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुक डलिया देवी, नेपाल रजवार एवं पीएम आवास योजना के लाभुक जितेंद्र महतो के निर्माणाधीन आवास का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित बीडीओ चास को कहा कि लाभुकों को योजनाओं की किस्त भुगतान में किसी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने बीडीओ एवं संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गति लाने हेतु लाभुकों को तकनीकी व प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराएं तथा आवास निर्माण की मानव दिवस सृजन की अनिवार्यता का भी ध्यान रखें। 

लाभुकों से किया संवाद,समाधान का पहल

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण महिला सरीता देवी से झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के संबंध में भी जानकारी ली। सरीता देवी ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है और वह इस राशि का इस्तेमाल अपने बच्चों के पठन – पाठन में करती है। 

इस पर उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना (झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान) के शुरू करने के पीछे यह उद्देश्य है कि महिलाओं का सम्मान बढ़े। घर - गृहस्थी में उनकी भागीदारी बढ़े वह अपने बच्चों के पठन – पाठन एवं अन्य छोटी – मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें। सरीता देवी समेत उपस्थित अन्य महिलाओं ने इस योजना के शुरू करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। 

बीएचजी योजना के आम बागवानी का लिया जायजा

ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के भूईयां द्वारिका गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाई) के तहत लाभुक सतार अंसारी के आम बागवानी का भी उपायुक्त ने जायजा लिया। उन्होंने पौधों की वृद्धि – देख रेख की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जिले में आम का उत्पादन बेहतर हो रहा है। इसको आस -पास के बड़े मार्केट से लिंकेज करने की जरूरत है। उपस्थित अधिकारियों को कोलकाता और आस-पास के बड़े मार्केट से जोड़ने के दिशा में एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीणों को बेहतर उत्पादन मूल्य मिल सके। 

पंचायत सचिवालय में की बैठक,ली जानकारी

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने ब्राह्मण द्वारिका पंचायत सचिवालय में चास बीडीओ/सीओ, पंचायत के मुखिया व अन्य के साथ बैठक कर पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाओं, अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना की जानकारी ली। अब तक किन टोलों/गांवों में कितनों को विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किया गया है विस्तार से पूछा। इस क्रम में बीडीओ ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना, पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को क्रमवार आवास योजना से अच्छादित किया जा रहा है। 

इस क्रम में उपायुक्त ने पंचायात क्षेत्र के कालिंदी टोला का बीडीओ/सीओ को निरीक्षण कर कितने लोगों को आवास की आवश्यकता है और उनका नाम सूची में हैं या नहीं इसका प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।   

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे लाभ

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य आमजन को सीधे लाभ पहुंचाना है। इसलिए सभी पदाधिकारी योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी श्री दिवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी श्री माणिकचंद प्रजापति, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।   

Post a Comment

0 Comments