वृद्ध का टूटा चश्मा देख, डीसी ने मुखिया को तुरंत सहायता का दिया निर्देश
चास प्रखंड के भ्रमण के दौरान उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा की नज़र चरकु महतो नामक वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी, जिनका चश्मा टूटा हुआ था। उनकी स्थिति देख उपायुक्त ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल पंचायत मुखिया को निर्देश दिया कि उनकी सहायता की व्यवस्था की जाए, ताकि वे दैनिक जीवन में असुविधा से बच सकें।
उपायुक्त ने कहा कि जन सेवा का अर्थ सिर्फ योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि जमीन पर हर जरूरतमंद तक मानवीय संवेदना के साथ पहुंचना है। उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे छोटे-छोटे संकेतों को भी गंभीरता से लें।
0 Comments