Translate

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का किया गया निरक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का किया गया निरक्षण

 *राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2021 लाभ पहुचाने के लिए जिला में शिविर का आयोजन*


गया।भारत बर्ष के दिव्यांग बच्चों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान सुनिश्चित कराए जाने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2021 के तहत  पटना उच्च न्यायालय एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के संयुक्त निर्देश के आलोक में गया जिला के सभी 24 प्रखंड स्तर पर स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों का दिव्यागता पहचान कर उनका पंजीकरण व दिव्यागता प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु दिनांक 3.5.25 से 15. 5. 25 तक जिला विधिक सेवा के माननीय अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के नियंत्राघीण में तथा सचिव अरविंद कुमार दास के देख रेख में अभियान चलाया जा रहा है । आज दिनांक 8.5.25 , को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकंद और बोधगया का निरीक्षण किया गया है। सचिव अरविंद कुमार दास ने बताया कि  0  से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण कार्य का जायजा लिया एवं उन्होंने बताया कि गया जिला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 तारीख से 15 तारीख तक पंजीकरण कार्य किया जा रहा है एवं अनुमंडल स्तर पर सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है।गौरतलब है कि विगत 6 मई को सदर अनुमंडल में दिव्यांग लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था।
इसके अंतर्गत 8 मई को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में शेरघाटी के सभी प्रखंड के दिव्यांग लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 10 मई को टिकारी अनुमंडल में 12 मई को नीमचक बथानी खिजरसराय में  13 मई को जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।  सिविल सर्जन के द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र बनाया जाता है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया ने दिव्यांग लाभुकों से इस कैम्प का भरपूर फायदा उठाने की अपील की है।।

Post a Comment

0 Comments