ओरदाना पंचायत के घासी टोला में पानी के लिये ग्रामीणों में हाहाकार।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट : ओरदाना पंचायत के घांसी टोला में पानी के लिये दर्जनों महिला-पुरुष छोटे छोटे बच्चे पानी के लिये सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। सभी का एक ही मांग था की हर हाल में हमलोगो को पानी चाहिए। हेमंत सरकार हाय हाय, पये जल मंत्री हाय हाय, पी एच डी विभाग हाय हाय। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के हरिजन करमाली टोला में चापाकल खराब होने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हो रहें है। इस टोला में मात्र एक चापाकल है जो कई महीनों से ख़राब पड़ा हुआ है। इस ख़राब चापाकल के कारण यहां की लगभग एक सौ से अधिक घरों में पेयजल संकट छा गई है। यहां के लोगों ने बार-बार मांग उठायी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। घासी टोला की जमुनिया देवी ने बताई कि हमलोगों को एक किलोमीटर की दुरी से पानी लाना पड़ रहा है। दूसरे के कुआं से सिर्फ पानी पीने के लिए मिलता है। वे लोग भी मना करते हैं कि हमारे कुआं में भी पानी सूख रहा है। कई दिनों से हम लोग पानी के चलते नहा नहीं पाते हैं। लोगों ने कहा कि तेनुघाट से घर-घर पानी देने का वादा किया था। लेकिन पानी नहीं मिल रहा है पानी का पैसा जलसहिया हर महीना ₹62 हम लोगों से लेती है लेकिन पानी नहीं मिलता है हम लोग वार्ड, मुखिया, पेयजल विभाग को समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही जमुनिया देवी ने कहीं की अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम लोग ओरदाना चौक के पास तेनु-पेटरवार रोड को जाम कर देंगे।
अशोक घासी ने बताया कि सरकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है फिर भी लोग पानी से वंचित रह जा रहे हैं। ओरदाना पंचायत के घासी टोला में कई वर्षों से चापाकल खराब होने के चलते हम लोग पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। इसकी शिकायत जलसहिया, मुखिया और पेयजल विभाग के अधिकारी को लगातार दी जा रही है फिर भी अधिकारी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि जल नल योजना के तहत हर गांव में पानी का कनेक्शन दिया गया है लेकिन वह हाथी का दांत साबित हो रहा है। अगर किसी तरह पानी चलता भी है तो एक बाल्टी भरने में एक घंटा से ज्यादा समय लग जाता है और फिर सप्ताह भर सप्लाई बंद हो जाता है। हम लोग सप्लाई पानी का हर महीना पैसा देते है मगर पानी नहीं मिलता है।अगर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो हम लोग तेनु-पेटरवार रोड को जाम कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी। उसी क्रम में महिलाओं ने कहा कि हम लोगों को मईया योजना का लाभ नहीं चाहिए। हम लोगों को जीने के लिए पानी चाहिए। इस मौके पर मालती देवी, सबली देवी, संजीत देवी, अनीता देवी, किरण देवी, तरणी देवी, सुमन देवी, दुलारी देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, सीमा देवी, मुद्रिका देवी, जिरवा देवी, आरती देवी, ज्योति देवी, जुगनी देवी, रोशनी देवी, देवंती देवी, बबलू कुमार, जादव घासी, मनोज घासी, कार्तिक घासी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments