Translate

भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

=============================

चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कुम्हारी गांव में छापेमारी का मामला

=============================

बुधवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। 

छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास दल-बल उपस्थित थे।

जब्त सामग्री निम्न हैंः-

- विदेशी शराब - 243 पीस - 66.555 लीटर।

- झारखंड सरकार का नकली स्टीकर।


Post a Comment

0 Comments