बुद्ध के झान स्थली में भाजपा में शामिल हुए शैलेश चौधरी
*प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि पूर्व एमएलसी के समक्ष शामिल हुए शैलेश चौधरी*
गया।गया जी एवं भगवान बुद्ध के झान स्थली बोधगया में आज भाजपा के विचार धार और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और भारत की रक्षा और विकास को बढाने वाली पार्टी सबसे बढी पार्टी भाजपा में आज बोधगया के महामाया पैलेस में शैलेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ शामिल हुए।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुर्व बिहार एम एल सी जहानाबाद निवासी राधा मोहन शर्मा ने बिहार प्रदेश के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के पत्र को पढा एवं अपने संबोधन में उन्होंने सबसे पहले पं दिन दयाल उपाध्याय एवं स्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व स्व सांसद इश्वर चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके फिर दिप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत भाजपा मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नवादा प्रभारी वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन, क्षितिज मोहन सिंह,जिला पार्षद ज्योती पासवान,आदी को अंग वस्त्र देकर लोगों का स्वागत किया गया।सभी आए वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ लोगों ने सबने भाजपा में शामिल हुए शैलेश चौधरी को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दिया है। शैलेश चौधरी के आने से आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को अति पिछड़ा, दलित, महादलित, चौधरी समाज के लोगो का वोट बढेगा और भाजपा एण्डीए उम्मीदवार को काफी फायदा होगा।वही शैलेश चौधरी ने यह संदेश पुरे बिहार में जाने वाले हैं ।स्व सांसद इश्वर चौधरी के बाद चौधरी समाज का कोई प्रतिनिधि नही मिला है । भाजपा यह तय कर लिया है कि शैलेश चौधरी पुरे बिहार के चौधरी समाज को यह संदेश देता है कि महागठबंधन का खाता नही खुलेगा, डबल इजन की सरकार और विकास का काम करेगी और दिखाने का काम करेगे, राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व मुझे जनता की सेवा करने का मौका देगी तो अवश्य करुंगा जनता की सेवा। कोंग्रेस आदी पार्टी जो काम साठ सालो में नही करके दिखाया वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करके दिखाया इसके बाद वह प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के समक्ष पटना विर चन्द्र पटेल पथ में जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। पूर्व एम एल सी ने संदेश को पढा,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल स्वामी,अनंत धीश अमन, क्षितिज मोहन सिंह, मिडिया प्रभारी रंनजीत सिंह, अनिल शर्मा और काफी महिला भी शामिल हुए थे पुरा हाल भरा हुआ था।
0 Comments