मंत्री संजय प्रसाद यादव से मिले रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के लोग
*रांची :* रिसालदार शाह बाबा दरगाह परिसर मे झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित सिलाई ट्रेनिंग सेंटर की कमियों को लेकर दरगाह कमेटी झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय यादव से मिला। मौके पर कमिटी ने मंत्री जी को बताया कि यहां महिलाएं सेंटर में पहुंच कर सिलाई का हुनर सीख कर अपनी जीवन यापन कर रही है। अभी सेंटर मे मात्र 30 सीट होने की वजह से बहुत सारी महिलाएं इसका लाभ नहीं ले पा रही हैं।
इसको देखते हुए रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के सदर अय्यूब गद्दी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल श्रम मंत्री संजय यादव से मिल कर उन्हें इस बारे में संक्षिप्त जानकारी साझा किया और माननीय मंत्री जी से सेंटर में मात्र 30 सीट को बड़ा कर 100 सीट करने की मांग किया। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ ले सके।मौके पर मंत्री जी ने कमिटी को आश्वस्त किया कि आप की मांगे पूरी होगी और सेंटर में सीट बढ़ाया जाएगा। साथ ही आने वाले शुक्रवार को मंत्री महोदय ने दरगाह में पहुंच कर सेंटर का निरीक्षण और दरगाह में सरकार की ओर से चादरपोशी करने की बाते कही। मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, रिजवान हुसैन, जुल्फीकार अली भुट्टो,ख़लीकुल गद्दी,अनीस गद्दी, शहीद खान समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।
0 Comments