Breaking : 15 लाख का ईनामी रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू गिरफ्तार
*चतरा :* राज्य में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस जंगलों में लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में चतरा जिला को टीएसपीसी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के रिजनल कमांडर कुख्यात उग्रवादी रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आक्रमण गंझू को पलामू जाने के क्रम में हंटरगंज रोड में पत्सुगिया पुल के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इससे पूर्व पुलिस ने गाड़ी चेकिंग के स्थान से थोड़ा पहले ही रुक गयी और अचानक एक आदमी तेजी से गाडी से उतर कर जंगल झाड़ की ओर भागने लगा, जिसे छापामारी दल के सदस्यों के द्वारा पकड़ा लिया गया एवं अन्य तीन को क्रेटा वाहन से पकड़ा गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से एवं कुख्यात उग्रवादी रिजनल कमाण्डर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण जी के निशानदेही पर कई हथियार, गोली, मोबाईल एवं अन्य सामान बरामद किया गया। इस उग्रवादी पर झारखंड सरकार द्वारा 15 लाख एवं राष्ट्रीय अन्वेषण ब्युरो, नई दिल्ली (NIA) द्वारा 3 लाख का ईनाम रखा गया था.
0 Comments