Translate

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, एसडीओ चास – बेरमो, मुख्यालय डीएसपी समेत अन्य हुए शामिल, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

भीड़ नियंत्रण के लिए एनडीएमए के गाइड लाइन का करें अनुपालन

========================

आयोजन समिति जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा – निर्देशों का अनुपालन करेंगे सुनिश्चित

========================

आगामी 27 मार्च से सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान में होने वाले श्री राजन जी महाराज का राम कथा कार्यक्रम का मामला

========================

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ की बैठक, एसडीओ चास – बेरमो, मुख्यालय डीएसपी समेत अन्य हुए शामिल, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================== 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आगामी 27 मर्च 2025 से सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान में प्रस्तावित श्री राजन जी महाराज द्वारा रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेश गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 

अपर समाहर्ता ने आयोजित समिति को बड़े आयोजन – भीड़ नियंत्रण को लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट आथोरिटी (एनडीएमए) द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दिशा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जारी दिशा – निर्देश के क्रम में जो चेकलिस्ट दिया गया है उसे चेक करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 

बैठक के क्रम में आयोजन समिति सदस्यों से तैयारियों, श्रद्धालुओं की भीड़, जर्मन हैंगर, प्रवेश निकासी, वोलेंटियर की संख्या, मेडिकल टीम, एबुलेंस आदि के संबंध में जानकारी ली। इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।  

आयोजन समिति को मोबाइल टायलेट यूनिट, ईमरजेंसी आफरेशन सेंटर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, वोलेंटियर ड्रेस कोर्ड आदि के संबंध में जरूरी निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू होने टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करने की बात कहीं गई। 


Post a Comment

0 Comments