माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश में आज दिनांक-04.03. 2025 को न्याय सदन, बोकारो में आगामी दिनांक-08.03.2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं बीमा कंपनियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में अब तक तैयारी की समीक्षा की गई एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया।
साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दो वाहनों को बोकारो एवं तेनुघाट के लिए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक प्राधिकार, बोकारो श्री अनुज कुमार के द्वारा प्रदान की गई।
0 Comments