बोकारो में स्मिता खेलों का हुआ आयोजन।
========================
खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया जौहर।
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवकार्य विभाग झारखंड सरकार अंतर्गत झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा स्मिता खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो के चंदनकियारी स्टेडियम में सोमवार को हुआ। जहां खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी - अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न हैः-
100 मीटर दौड़ में
- आशा कुमारी, प्रथम
- गुरबारी बनकरा, द्वितीय
- झिलिका दास, तृतीय
200 मीटर दौड़ में
- आशा कुमारी प्रथम
- लक्ष्मी कुमारी द्वितीय
- गुरबारी बानकरा तृतीय
लांग जंप
- संध्या कुमारी प्रथम
- गुरबारी बानकरा द्वितीय
- निधि तिर्की तृतीय
डिस्कस थ्रो
- अनीसा कुमारी प्रथम
- निधि तिर्की द्वितीय
- संध्या कुमारी तृतीय
शॉर्ट पुट
- अनीसा कुमारी प्रथम
- निधि तिर्की द्वितीय
- अदिति दास तृतीय
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन ने कहा कि नियमित अनुशासन और लगन पूर्वक मेहनत से ही खिलाड़ी चैंपियन बनते हैं। इसको आगे भी जारी रखना है, अपने जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करना है। वहीं, राष्ट्रीय कोच आशु भाटिया ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर करने को लेकर टिप्स दिएं। जानकारी हो कि, शॉट पुट में 15, डिस्कस थ्रो 09, लांग जंप,14 / 100मीटर 06, 200मीटर 06 बालिका शामिल हुई।
मौके पर नरेश कुमार जयसवाल, चंद्र भूषण शुक्ला, सुभाष रजवार, मोहन कुमार साहू, हेमंत कुमार चौहान महतो एवं खेल मित्र आदि उपस्थित थे।
0 Comments