उलगड़ा में 2 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास।
मो० शबा की रिपोर्ट।
तेनुघाट ---- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड़ा पंचायत के चिपुदाग के बड़कागढ़ा एवं उत्तासारा पंचायत के डुमरीगढ़ा के बीच 2 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो एवं झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो चिपुदाग एवं उत्तासारा पंचायत को जोड़ने का कार्य करेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि पुल बनने से आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही संवेदक को ससमय कार्य पूरा करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर मनोहर मूर्मू, उमेश महतो, फिरोज आलम, चन्द्रिका यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।
0 Comments