Translate

तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है। इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि होली के दिन हम पुराने गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिल कर रंग अबीर लगाते हैं, जिससे हमारी आपसी मिलन बराबर बना रहे। जिला जज तृतीय फहीम किरमानी कहा कि होली के साथ-साथ पाक रमजान का भी त्यौहार चल रहा है। इसलिए सभी सौहार्दपूर्ण से इस त्यौहार को मिलकर शांत वातावरण में मनाए। सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता संघ की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि यह हमारी पुरानी परंपरा है कि होली मिलन समारोह में अधिवक्ता संघ के साथ न्यायिक पदाधिकारी भी आते हैं और हम मिलकर होली की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कामना करते हैं कि सभी जन खुशी पूर्वक त्यौहार को मिलकर मनाए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्योहार है और हमें इसे मिलजुल कर मानना चाहिए। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि होली मिलन समारोह में आज हम सब मिलकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं। साथ हीं पकवान खिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली के साथ-साथ पाक रमजान त्योहार के भी दोनों समुदाय को बहुत-बहुत बधाई। होली मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावा मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव सहित अधिवक्ता संघ के सदस्य गण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments