खनन विभाग ने की छापेमारी, 115 टन अवैध कोयला किया जब्त।
=======================
तेनुघाट ओपी अंतर्गत पुतकाडीह क्षेत्र का मामला।
मो० शबा की रिपोर्ट
उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के तेनुघाट ओ.पी. अन्तर्गत मौजा पुतकाडीह क्षेत्र पर कुल 03 जगहों पर लगभग 115 टन अवैध रूप से कोयला खनिज का भण्डार किया हुआ पाया गया।
टीम ने विधिवत सभी अवैध कच्चा कोयला जब्त कर तेनुघाट ओपी को सुपुर्द करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी।
0 Comments