Translate

जिला गंगा समिति द्वारा अमृत पार्क फेज 05 में किया गया आयोजन।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दामोदर स्वच्छता का दिया संदेश। 

======================== 

जिला गंगा समिति द्वारा अमृत पार्क फेज 05 में किया गया आयोजन। 

======================== 

 

नमामि गंगे योजना के तहत पूरे वर्ष जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नदियों को साफ रखने, उनमें कचरा ना डालने आदि महत्वपूर्ण बातों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मंगलवार को जिला गंगा समिति द्वारा गरगा नदी समीप स्थित अमृत पार्क फेज 05 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों आदि के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक कला दल के कलाकारों के द्वारा लोगों को गीत नाट्य आदि के माध्यम से दामोदर एवं उसकी सहायक नदियों, अपने आस – पास के विभिन्न जल श्रोतों को साफ रखने हेतु शहरवासियों से स्वयं सामने आने की अपील की गई। 

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार,नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी प्रीतम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments