मैट्रिक - इंटर परीक्षा का डीटीओ ने लिया जायजा
======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने संचालित परीक्षा का लिया जायजा, परीक्षा में उपस्थित – अनुपस्थित छात्रों की ली जानकारी
======================
तीसरे दिन आयोजित परीक्षा में मैट्रिक में 06 एवं इंटर में 167 परीक्षार्थी हुए शामिल, कुल 173 रहें अनुपस्थित
झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा संचालित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने चास स्थित बीएमपी - 4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा,आर.बी.एस इंटर कॉलेज चास आदि का जायजा लिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। डीटीओ ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया।
उन्होंने केंद्राधीक्षक/वीक्षकों से उपस्थित छात्र – छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
जानकारी हो कि, मैट्रिक – इंटर परीक्षा के तीसरे दिन क्रमशः अरबी/फारसी/हो/मुण्डारी/संथाली/उरांव एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। मैट्रिक में कुल 0926 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 0920 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 17,331 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 17,164 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में क्रमशः 06 एवं 167 कुल 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
वहीं, उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचलाधिकारी (सीओ) ने संचालित परीक्षा का जायजा लिया। केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
0 Comments