खनन टीम ने चिमनी ईंट भट्टा क्षेत्र का किया निरीक्षण, कार्रवाई प्रारम्भ
=======================
जागेश्वर विहार, राहावन ओपी क्षेत्र का मामला
शनिवार को उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) बोकारो श्री रवि कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में खनन विभाग के टीम ने जिले के जागेश्वर विहार, राहावन ओपी अंतर्गत अवस्थित चिमनी ईंट भट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में टीम ने उक्त क्षेत्र पर विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से ईंट निर्माण हेतु चिमनी का निर्माण किया हुआ पाया गया। टीम ने इसके विरुद्ध अग्रेत्तर कर्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
टीम में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी ने दिया।
0 Comments