Translate

कैंसर जागरूकता हेतु रैली का किया गया आयोजन

मुहं का कैंसर महिला और पुरूष दोनों में होता- जिला आरसीएच पदाधिकारी....

===========================

तम्बाकू छोड़ने हेतु बोकारो सदर अस्पताल में निकोटीन पैच की सुविधा उपलब्ध....

===========================

कैंसर जागरूकता हेतु रैली का किया गया आयोजन....

===========================

बोकारो :- आज दिनांक 04 फरवरी, 2025 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जनजागरूकता हेतु बोकारो जिला अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रैली, स्क्रीनिंग कैम्प, समूह बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में डा0 सेलीना टूडू की अध्यक्षता में जागरूकता रैली सदर अस्पताल से गरगा पुल तक के लिये रवाना किया गया। 

मुहं का कैंसर महिला और पुरूष दोनों में होता-

जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलीना टूडू ने बताया कि कैंसर तेजी से बढती गम्भीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। कैंसर के बढते खतरों को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एन0सी0डी0 कोषांग द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाईकल कैंसर की जांच की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि भारत ही नही दुनियाभर में महिलाये ब्रेस्ट और सर्वाईकल यानी बच्चेदानी के कैंसर का सामना कर रही हैं। उसी तरह मुहं का कैंसर महिला और पुरूष दोनों में होता है। इससे स्पष्ट है कि कैंसर का जोखिम महिलाओं में अधिक है इसलिये उन्हें अधिक सावधान रहना चाहिए। सरकार तीनों कैंसर के स्क्रीनिंग पर जोर दे रही हैं और इसकी सुविधा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है।

निकोटीन पैच की सुविधा उपलब्ध -

दन्त चिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो डॉ निकेत चौधरी एवं डा0 विकास कुमार द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल बोकारो में मुहं के कैंसर की स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सामुदाय स्तर पर कैंसर की जांच सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर की जा रही है। साथ ही साथ तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। अगर कोई व्यक्ति तम्बाकू छोड़ना चाहता है तो उसे छोड़ने हेतु दवा की उपलब्धता भी कराई जाती है। जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति सम्भावित कैंसर का मरीज मिलता है तो उसे उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रेफर किया जाता है। साथ ही सभी आमजनमानस को अवगत कराया जा रहा है कि सदर अस्पताल में धुम्रपान/तम्बाकू की लत छुडवाने हेतु निकोटीन पैच की भी सुविधा उपलब्ध है आप सभी इसका सुविधा का लाभ अवश्य लें। 

कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक एन0एच0एम0, जिला कार्यक्रम कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा एवं जिला परामर्शी मो0 असलम के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments