Translate

रांची में पहली बार 10 लेन की सड़क बनेगी, जिसकी लागत करीब 301 करोड़ रुपये होगी

रांची में पहली बार 10 लेन की सड़क बनेगी, जिसकी लागत करीब 301 करोड़ रुपये होगी। धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के आगे से लेकर नयासराय होते हुए रिंग रोड तक बननेवाली इस सड़क का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। डीपीआर तैयार करने के बाद इसे तकनीकी स्वीकृति भी दी जा चुकी है। आधुनिक तकनीक से बननेवाली यह सड़क पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी। इसका मुख्य मार्ग छह लेन का होगा, जिस पर वीवीआइपी, वीआइपी सहित अन्य वाहनों का परिचालन होगा। वहीं, दोनों किनारे दो-दो लेन का सर्विस रोड होगा, जिस पर अलग-अलग इलाके से आनेवाले वाहनों का प्रवेश होगा।

खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची

Post a Comment

0 Comments