Translate

मांडर टॉल प्लाजा के संचालक की मनमानी, दिनभर लंबी लंबी लाइन लगी रहती है

मांडर टॉल प्लाजा के संचालक की मनमानी, दिनभर लंबी लंबी लाइन लगी रहती है

*मांडर :* मांडर टॉल प्लाजा के संचालक के मनमानी के कारण आवाजाही करने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों के नम्बर सहित गाड़ी में सफर करने वालो की आधार की चेकिंग करने में घण्टो का समय लग जाने से इस टॉल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाता है। जिससे वाहन से सफर करने वाले लोग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन टॉल प्लाजा के संचालक को इससे कोई भी फर्क नही पड़ता है।                             खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची जोन

Post a Comment

0 Comments