Translate

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के अध्यक्षता में ऑन लाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड के पंचायत सेवक के साथ किया गया।

 
मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के अध्यक्षता में ऑन लाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड के पंचायत सेवक के साथ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्वेता गुड़िया जिला सहकारिता सह सांख्यिकी पदाधिकारी, सुमन गुप्ता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एन पी सिंह डिप्टी सुप्रिटेंडेंट फुसरो, शैलेन्द्र मिश्रा डी पी ओ यूआईडी पदाधिकारी बोकारो एवं उपेंद्र कुमार यादव सहायक निबंधन सहयोग समिति पदाधिकारी के उपस्थिति में आयोजन किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि आज के समय में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं में भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का बहुत महत्व है। जिससे ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होता है। तथा उन्होंने आगे बताया कि जिला समझ कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यक्रम को भी लॉन्च किया गया है।

वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने बताई कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यक्रम के दस वर्ष पूर्ण होने पर सभी उपस्थित अधिकारी एवं पंचायत सेवकों को शपथ दिलाई गई है इस कार्यक्रम को लेकर। प्रथम बार आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 जनवरी 2015 में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया था। 

यह कार्यक्रम 22 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक सभी शहर, प्रखंड एवं गांव चलाई जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुमंडल के सभी पंचायत सेवक एवं सुपर वाइजर सहित संबधित अधिकारी, कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments