मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेनुघाट पहुंचे । तेनुघाट पहुंच कर स्थानीय लोगो का हाल चाल की जानकारी ली और नए वर्ष के अवसर पर तमाम गोमिया विधानसभा के लोगो को बधाई एवं शुभकामना दिया और कहा कि नए वर्ष में ईश्वर सब सुख शांति एवं समृद्धि हो। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार ने लोगो से वादा किया है और जिस मुद्दों के साथ सरकार में आए हैं आशा करता हूं अपने वादों पर खरा उतरेगा। इस मौके पर देवनंदन प्रसाद, पंकज पाठक, राजेश कुमार, सतीश प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।https://youtu.be/dTW-YukSB4A?si=p5jNHtN_lTGdf1mC
0 Comments