Translate

अफवाहों से बचें, जारी एडवाइजरी का करें अनुपालनः उपायुक्त

अफवाहों से बचें, जारी एडवाइजरी का करें अनुपालनः उपायुक्त

=======================  

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया है एडवाइजरी

=======================  

ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के बचाव संबंधी दिशा – निर्देश का मामला

=======================  

आइ.सी.एम.आर. द्वारा भारत में भी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के मामले विभिन्न राज्यों में विनिहत किये गए हैं। ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) एक (एमआरएलए) MRNA वायरस है जो कि न्यूमोविरिडे फैमिली से है। इस बीमारी का ईलाज लक्षणात्मक है एवं कोरोना वायरस की तरह बचाव ही इसका ईलाज है। इसके लक्षण सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस फूलना एवं बुखार की भांति ही होती है। कुछ मामलों में ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) और निमोनिया (Pneumonia) भी हो सकता है। 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिला वासियों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग को जरूरी तैयारी का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। 

क्या करें -

 मास्क का प्रयोग करें।

 हाथ की सफाई का विशेष ध्यान रखें।

 खांसते/छिंकते समय नाक - मुँह को ढ़कें।

 पौष्टिक आहार एवं पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ का सेवन करें।

 पर्याप्त नींद लें एवं HMPV लक्षण दिखने पर चिकित्सीय सलाह लें।

क्या न करें -

 भीड़ - भाड़ वाले जगह पर अनावश्यक न जाएं।

 सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार की स्थिति में अनावश्यक लोगों से न मिलें।

 लोगों से हाथ मिलाने से बचें।

 खुले जगह/आम जगह पर न थुकें।

 बार-बार आँख, नाक, मुँह को न छुएं। स्वयं दवा लेने से बचें।  


Post a Comment

0 Comments